चमोली: भीमतला के जंगलों में अभी भी सुलग रही आग, चारों ओर फैली गहरी धुंध–

by | Apr 29, 2024 | आगजनी, चमोली | 0 comments

चमोली में अभी तक वना​ग्नि की 77 घटनाओं में 80 हेक्टेयर जंगल हुआ राख, दस मामले हुए दर्ज–

गोपेश्वर (ब्यूरो): चमोली जनपद के जंगलों में आग बुझ नहीं रही है। दशोली विकास खंड के भीमतला के जंगलों में लगी आग अभी भी सुलग रही है। जिससे क्षेत्र में गहरी धुंध फैल गई है। चमोली जनपद में अभी तक वना​ग्नि की 77 घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 80 हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है।

वना​ग्नि की घटनाओं पर केदारनाथ वन प्रभाग की ओर सेे अज्ञात के ​खिलाफ दस मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें से एक मामला नामजद है। वन अ​धिकारियों का कहना है कि मौसम की बेरुखी के कारण जंगलों की आग बुझ नहीं रही है।

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के एसडीओ जुगल किशोर चौहान ने कहा कि वना​ग्नि की घटनाओं को अंजाम दे रहे लोगों की पहचान करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिरों और सिणजी के जंगलों में लगी आग बुझा दी गई है।

error: Content is protected !!