चमोली में अभी तक वनाग्नि की 77 घटनाओं में 80 हेक्टेयर जंगल हुआ राख, दस मामले हुए दर्ज–
गोपेश्वर (ब्यूरो): चमोली जनपद के जंगलों में आग बुझ नहीं रही है। दशोली विकास खंड के भीमतला के जंगलों में लगी आग अभी भी सुलग रही है। जिससे क्षेत्र में गहरी धुंध फैल गई है। चमोली जनपद में अभी तक वनाग्नि की 77 घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 80 हेक्टेयर वन संपदा जलकर राख हो गई है।
वनाग्नि की घटनाओं पर केदारनाथ वन प्रभाग की ओर सेे अज्ञात के खिलाफ दस मामले दर्ज किए गए हैं। जिनमें से एक मामला नामजद है। वन अधिकारियों का कहना है कि मौसम की बेरुखी के कारण जंगलों की आग बुझ नहीं रही है।
केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के एसडीओ जुगल किशोर चौहान ने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को अंजाम दे रहे लोगों की पहचान करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिरों और सिणजी के जंगलों में लगी आग बुझा दी गई है।