गुदड़ी के लाल: उत्तराखंड बोर्ड में छाए रुद्रप्रयाग जनपद के होनहार–

by | Apr 30, 2024 | ब्रेकिंग, रूद्रप्रयाग, शिक्षा | 0 comments

पढ़ें सूची, इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने किया नाम रोेशन, हाईस्कूल और इंटरमीडियट में छाए–

रुद्रप्रयाग: जनपद के होनहार बच्चों ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। इनमें ये छात्र-छात्राओं ने राज्य की सूची में स्थान पाया है—

17 नंबर पर एसबीएस इंटर कॉलेज मालकोटी के कार्तिक ने 96.20 प्रतिशत, 18 नंबर पर समीक्षा, अतुल मॉडल प​​ब्लिक स्कूल तिलवाड़ा ने 96 प्रतिशत (480/500), 20 नंबर पर आरुशी, अतुल मॉडल प​ब्लिक हाईस्कूल तिलवाड़ा ने 95.60 प्रतिशत (478/500), 22 नंबर पर श्रुति, एसबीएस राजकीय इंटर काॅलेजमालतोली ने 95.20 प्रतिशत (476/500), 22 नंबर पर मेघा, एमजीजीएसवीएम, बेलनी, रुद्रप्रयाग ने 95.20 प्रतिशत (476/500), 23 नंबर पर प्रज्ञा ​घि​ल्डियाल, अतुल मॉडल प​ब्लिक हाईस्कूल तिलवाड़ा ने 95 प्रतिशत (475/500), 24 नंबर पर आदित्य नेगी, अतुल मॉडल प​ब्लिक हाईस्कूल तिलवाड़ा ने 94.80 प्रतिशत (474/500), 24 नंबर पर एसके अमन, अतुल मॉडल प​ब्लिक हाईस्कूल तिलवाड़ा ने 94.80 प्रतिशत (474/500), 24 नंबर पर आदित्य नौटियाल, गौरी मेमोरियल प​ब्लिक हाईस्कूल अगस्त्यमुनि ने 94.80 प्रतिशत (474/500)

————

इंटरमीडिएट में —

राज्य में दूसरी रेंक पर एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने 97 प्रतिशत (485/500), राज्य सूची में छठवें नंबर पर लाटा बाबा इंटर काॅलेजसीसों के 95.40 प्रतिशत (477/500), राज्य में 8वें नंबर पर रही अं​शिका नेगी, एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग की 95 प्रतिशत (475/500), राज्य में 9वें स्थान पर रहे रिषभ सिंह, जीआईसी चोपता, रुद्रप्रयाग, 94.80 प्रतिशत (474/500), राज्य में 9वें स्थान पर रहे रोहित, एपीआईसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के 94.80 प्रतिशत (474/500), राज्य में 11वें स्थान पर रही अंजलि, एमजीजीएसवीएम, इंटर कॉलेज बेलणी, 94.40 प्रतिशत (472/500), राज्य में 15वें स्थान पर अनुज सिंह, जीआईसी जाखाल, रुद्रप्रयाग, 93.60 प्रतिशत (468/500), राज्य में 16वें स्थान पर संध्या, गौरी मेमोरियल प​ब्लिक हाईस्कूल, अगस्त्यमुनि 93.40 प्रतिशत (467/500), राज्य में 19वें स्थान पर कृष्णा, एपीआईसी जवाहर नगर, रुद्रप्रयाग, 92.80 प्रतिशत (464/500), राज्य में 21वें स्थान पर प्रज्ञा, एपीआईसी जवाहर नगर, रुद्रप्रयाग, 92.40 प्रतिशत (462/500), राज्य में 21वें स्थान पर आरोही रावत, लाटा बाबा इंटर काॅलेजसीसों रुद्रप्रयाग, 92.40 प्रतिशत (462/500)

error: Content is protected !!