जंगल की आग गांव तक पहुंची, एक गौशाला जलकर हुई राख, मवेशी सुर​क्षित–

by | May 2, 2024 | आगजनी, चमोली | 0 comments

चीड़ के जंगल में भड़की आग, रातभर आग बुझाने में जुटे रहे ग्रामीण, घरों का पानी भी आग बुझाने में लगाया–

गोपेश्वर:दशोेली विकास खंड के ग्राम पंचायत रौलीग्वाड़ के रिखुलीसैंण में जंगल की आग गांव तक पहुंच गई, जिससे गांव में एक गौशाला जलकर राख हो गई है। ग्रामीणों ने गौशाला में रखे मवे​शियों को पहले ही अन्यत्र बांध दिया था, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। जंगल की आग गांव में पहुंचने की सूचना पर वन विभाग और फायर सर्विस के कर्मी मौके पर पहुंचे, तब जाकर आग को काबू किया जा सका।

बुधवार को देर शाम रौली गांव के चीड़ के जंगल में आग भड़क गई। रात तक आग गांव के करीब पहुंच गई। ग्रामीण मनोज कुमार की गोशाला आग की चपेट में आने से राख हो गई। जबकि ग्रामीण वहां बंधे मवे​शियों को पहले ही सुर​क्षित स्थान पर ले गए थे। ग्राम प्रधान दीपा देवी ने बताया कि ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए अपने घरों का पानी भी समाप्त कर दिया और पौधों की टहनियाें से आग बुझाई। उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों ने जंगल में आग लगाई, जिससे चीड़ की सूखी प​त्तियों पर आग भड़क गई। उन्होंने प्रभावित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!