मजदूरी का काम करता था मृतक, पांव फिसलने से खाई में जा गिरा, पुलिस मौके पर पहुंची–
गोपेश्वर (ब्यूरो): जोशीमठ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सलूड़-डुंग्रा मोटर मार्ग पर एक मजदूर की खाई में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से निकाला। पुलिस के अनुसार, नेपाल मूल का लक्ष्मी राम चौधरी, उम्र 35 वर्ष क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था।
शुक्रवार को सलूड़डुंग्रा मोटर मार्ग पर पुल के पास उसका पैर फिसल गया जिससे वह करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।