पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मासिक अपराध गोष्ठी में चारधाम यात्रा पर रखा विशेष फोकस–
गोपेश्वर: पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने शुक्रवार को सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। उन्होंने अधिकारियों को चारधाम यात्रा के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा रूट पर पार्किंग व हाईवे पर पड़े मलबे व अवराेधकों को हटाने के लिए संबंधित विभागों से वार्ता करें। जिससे यात्रा के दौरान हाईवे पर यातायात सुचारू बना रहे।
एसपी ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की। उन्होंने गोष्ठी में चारधाम यात्रा पर विशेष फोकस करते हुए कहा कि यात्रा में तैनात पुलिस कर्मियों, होमगार्ड, पीआरडी को एसडीआरएफ के माध्यम से थानेवार आपदा उपकरणों, फर्स्ट एड व राहत और बचाव कायों का प्रशिक्षण दिया जाए। यात्रा मार्ग पर बैरियर्स व साइन बोर्ड बनवाए जाएं। होटल, टैक्सी सहित अन्य यूनियनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वार्ता करें। हाईवे पर अनावश्यक पड़े मलबे को तुरंत हटवाने की व्यवस्था करें। यात्रा रूट पर पड़ने वाली चौकियों, चेक पोस्ट व बैरियर्स जो जीर्ण-शीर्ण हालत में हैं उनकी तुरंत मरम्मत करवाएं।