काश्तकारों को मिलेगा उन्नतशील प्रजाति का बीज, 39 न्याय पंचायतों में उपलब्ध हुआ बीज–
गोपेश्वर: काश्तकारों को अपने नजदीकी कृषि निवेश केंद्रों पर खरीफ का बीज उपलब्ध होगा। काश्तकारों को यह बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा। कृषि विभाग ने सभी 39 न्याय पंचायतों में बीज उपलब्ध करा दिया है। यह बीज उन्नतशील प्रजाति का है।
मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य ने बताया कि खरीफ की फसल के लिए उड़द, झंगोरा, मंडुवा, सोयाबीन, रामदाना और धान का 564 क्विंटल बीज लिया गया है। जिले की सभी न्याय पंचायतों में स्थित कृषि निवेश केंद्रों को बीज उपलब्ध करा दिया गया है। काश्तकार अपने नजदीकी केंद्र पर 50 प्रतिशत अनुदान पर खरीफ की फसल का बीज ले सकते हैं। जिले में 53129 काश्तकार विभाग में पंजीकृत हैं। कहा कि काश्तकारों की मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में बीज को समय पर उपलब्ध करा दिया गया है।