चमोली में वनाग्नि की 110 घटनाओं में 120 हेक्टेयर जंगल हुआ राख–

by | May 4, 2024 | चमोली, वन | 0 comments

अभी भी धू धूकर जल रहे जंगल, वन विभाग हो रहा आग बुझाने में नाकाम–

गोपेश्वर: चमोली जनपद में वनाग्नि की 110 घटनाएं सामने आयी हैं। इन घटनाओं में 120 हेक्टेयर जंगल वना​ग्नि की भेंट चढ़ गया है। चमोली से रुद्रप्रयाग जनपद तक फैले केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग में सर्वा​धिक जंगल जला है। यहां वनाग्नि की 51 घटनाओं में 63.31 हेक्टेयर जंगल स्वाह हुआ है।

जबकि बदरीनाथ वन प्रभाग में 61 घटनाएं सामने आयी हैं, जिसमें 54.35 हेक्टेयर जंगल जला है। इसी तरह अलकनंदा वन प्रभाग में 4 घटनाओं में 2.5 हेक्टेयर और नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग में 6 घटनाओं में 6.40 हेक्टेयर वन संपदा राख हो गई है। शनिवार को भी जनपद में कई जगहों पर जंगलों में आग लगी हुई थी। शनिवार को दोपहर बाद तेज हवाएं चलीं और बूंदाबांदी हुई, जिससे कुछ धुंध छंट गई है। जिससे लोगों को थोड़ा राहत मिली है।

बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओ सर्वेश दुबे का कहना है कि जंगलों में आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। असामाजिक तत्वों द्वारा जंगलों को आग के हवाले किया जा रहा है। कईयों के ​खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है।

error: Content is protected !!