अलकनंदा नदी में 100 मीटर तक फैला है ग्लेशियर, तीर्थयात्रियों के लिए बना ग्लेशियर कौतूहल–
बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 12 मई को तीर्थयात्रियों के दर्शनों के लिए खुल जाएंगे। धाम के समीप ही बह रही अलकनंदा में चार जगहों पर ग्लेशियर फैले हुए हैं। तीर्थयात्री इस बार बदरीनाथ धाम के साथ ही बर्फ का भी नजदीक से दर्शन कर पाएंगे। धाम में देवदर्शनी के समीप ही सौ मीटर का ग्लेशियर अलकनंदा में फैला हुआ है। ये ग्लेशियरतीर्थयात्रियों के बीच कौतूहल बने हुए हैं। तीर्थयात्री हिमखंड के सामने फोटो खिंचवाकर धाम में बिताए पलों को अपने कैमरों में कैद कर रहे हैं। इसके अलावा पहाड़ियों पर भी बर्फ के दीदार हो रहे हैं। बदरीनाथ धाम में शाम छह बजे के बाद से रिमझिम बारिश शुरू हो गई है। जिससे ठंड भी बढ़ गई है।