चमोली: मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीबीआरसी पुरुषोत्तम ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण–

by | May 11, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

मतगणना के लिए कर्मियों की तैनाती व प्रशिक्षण समय पर करने के निर्देश, गोपीनाथ मंदिर के किए दर्शन–

गोपेश्वर: शनिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में किए गए सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से जायजा लिया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम में लॉग बुक, सीसीटीवी कैमरे और उनके डिस्पले को जांचा। इसके बाद उनहोंने विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां तैनात सुरक्षा बल के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना के लिए कार्मिकों की नियुक्ति व प्रशिक्षण समय पर करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सीओ पुलिस अमित कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी सती आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!