चमोली: ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने किए बदरीनाथ के दर्शन–

by | May 13, 2024 | आस्था, चमोली, चारधाम | 0 comments

बदरीनाथ धाम परिसर में लक्ष्मी मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में की पूजा-अर्चना, कहा सनातनी संस्कृति है अनूठी–

बदरीनाथ: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दौरान ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने बदरीनाथ भगवान के दर्शन किए और भक्तों को प्रवचन दिए। अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि धाम के कपाट खुलने के बाद यहां छह माह तक भगवान बदरीनाथ के साथ ही अन्य देवी देवताओं की पूजा-अर्चना संपन्न होगी।

आदिगुरु शंकराचार्य की जयंती के अवसर पर बैशाख पंचमी के दिन धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं। कहा कि नारायण के दर्शन करने वाले लोग सौभाग्यशाली हैं। इस दौरान ज्योतिर्मठ के प्रभारी बाल ब्रह्मचारी मुकुंदानंद जी महाराज, प्रशासनिक अधिकारी किरण जानी, चारधाम तीर्थ पुरोहित महा पंचायत के महासचिव बृजेश सती, उमेश सती, अरविंद सिंह के साथ ही कई श्रद्धालुगण मौजूद रहे। बदरीनाथ ​स्थित ज्योतिष भवन में शंकराचार्य ने टिहरी राजा के प्रतिनि​धि, राजगुरु व अन्य भक्तगणों को पंचांग भेंट किया।

error: Content is protected !!