चमोली: अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में ​किसी ने किया निराश तो किसी ने जगाई आस–

by | May 13, 2024 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

दसवीं में तीन तो इंटर में दो विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत, दसवीं में 70.66 जबकि इंटर में 75.28 रहा परिणाम–

गोपेश्वर (चमोली): चमोली ​जिले में सीबीएसई का परीक्षाफल कहीं बेहतर तो कहीं निराश करने वाला रहा। जनपद में सीबीएसई से संबद्ध 18 अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम कुछ जगह पर काफी अच्छा रहा तो कुछ जगह पर उत्तीर्ण प्रतिशत बहुत कम रहा है। सबसे खास बात यह है कि जिले के सबसे दूरस्थ विद्यालय जीआईसी उर्गम का 10वीं का परीक्षा परिणाम इस बार भी शत प्रतिशत रहा है। पिछले साल भी यहां परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा था। जिले के सरकारी विद्यालयों में दसवीं का 70.66 तो बारहवीं का 75.28 प्रतिशत रहा है।

दसवीं में दो विद्यालयों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जिसमें एक जोशीमठ ब्लॉक का जीआईसी उर्गम व नारायणबगड़ ब्लॉक का जीआईसी कोठली शामिल है। जबकि तीन विद्यालयों का परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा है। जीआईसी गड़कोट 45 प्रतिशत, जीआईसी रोहिड़ा 40.74 प्रतिशत और जीआईसी पोखरी 44.74 प्रतिशत शामिल हैं। जबकि कई ऐसे हैं जिनका परिणाम 50 और 60 प्रतिशत के बीच है। जबकि आठ विद्यालयों का परिणाम 80 प्रतिशत से अधिक रहा है। इधर, इंटरमीडिएट में तीन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। जीआईसी गैरसैंण, जीआईसी सिमली और जीआईसी गडकोट शामिल हैं। जबकि एक विद्यालय जीआईसी सितेल का परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा है। 12 विद्यालयोें का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत से ऊपर रहा है।

error: Content is protected !!