सदगुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी ने किया भंडारे की शुरुआत, छह माह तक आयोजित होगा भंडारा–
बदरीनाथ (चमोली): मोक्ष धाम बदरीनाथ में सतगुरु धाम आश्रम में 11वें विशाल भंडारे का विधिवत शुभारंभ हो गया है। भंडारे में हजारों तीर्थयात्रियों को भोजन कराया जा रहा है। सदगुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के निर्देशन में शुरू हुआ यह भंडारा छह माह तक आयोजित होगा। चमोली जनपद के अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने भंडारे का विधिवत शुभारंभ किया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बदरीनाथ जैसे पुण्य क्षेत्र में सतगुरु धाम आश्रम की ओर से शुरू किया गया भंडारा निश्चितरुप से सेवाभाव का काम है। इसका दीन दुखियों, साधु, संतों और मीलों दूर से पहुंच रहे तीर्थयात्रियों को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने आश्रम में सेवा दे रहे सभी सेवादारों और भक्तों की भूरि-भूरि प्रसंशा की।
साधू सदर्शनी समाज के अध्यक्ष महात्मा विनोदानंद स्वामी ने बताया कि सद्गुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में पिछले दस सालों से प्रतिवर्ष बदरीनाथ धाम में निशुल्क भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि धाम में जब बर्फबारी होती है और भारी बरसात में भी भंडारे का आयोजन चलता रहता है। बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के साथ ही साधु-संत भंडारे में भोजन करने पहुंचते हैं। उन्हाेंने अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश को धार्मिक पुस्तक भी भेंट की।