रुद्रप्रयाग: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर कर रहे थे हुड़दंग, रुद्रप्रयाग पुलिस ने निकाली खुमारी–

by | May 14, 2024 | कार्रवाई, रूद्रप्रयाग | 0 comments

जनपद में हुड़दंगियों पर लगातार चल रहा पुलिस का डंडा, अभी तक ऑपरेशन मर्यादा के तहत 25 लोगों पर हो चुकी कार्रवाई–

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की तीर्थयात्रा शुरूआत से ही अपने पूरे सबाब पर है, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं के लिए भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी पुलिस की ओर से बखूबी निभाई जा रही है। लेकिन श्रद्धालुओं के बीच यात्रा की आड़ में कई नशेड़ी और हुड़दंगीप्रवृ​त्ति के लोग भी धाम क्षेत्र या यात्रा पड़ावों तक पहुंच रहे हैं।

गत दिवस देर शाम सोनप्रयाग पार्किंग में पुलिस टीम को कुछ युवक महिंद्रा थार की छत में बैठकर शराब का सेवन करते दिखाई दिए। जब पुलिस टीम की ओर से उन्हें इसके लिए रोका गया तो, वे उल्टा रौब जमाने लगे। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद इन अमर्यादित युवाओं ने माफी तो मांग ली, लेकिन पुलिस ने धाम क्षेत्र में ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए इनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए इनको सोनप्रयाग क्षेत्र से वापस भेज दिया है।

पुलिस कार्रवाई के बाद मांगी माफी-

पुलिस की ओर से तुशार चौधरी, निवासी गढ़ी, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, अभिषेक चौधरी, निवासी रजापुर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, दीपांशु, निवासी रजापुर, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश और राहुल, निवासी सिकराव, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश के विरुद्ध चालानी कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस की ओर से अभी तक 25 व्यक्तियों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की गयी है।

error: Content is protected !!