चमोली: बैठक में अनुपस्थित तीन अधिकारियों से जवाब तलब–

by | May 15, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

जिला​धिकारी हिमांशु खुराना ने विभागीय परिसंपत्तियों को लेकर आयोजित की बैठक–

गोपेश्वर: जिला सभागार में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी विभागों के साथ संपत्तियों से प्राप्त रेवेन्यू व परिसंपत्तियों का बाउंड्री कार्य कराने को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला पंचायत, विद्युत और मस्त्य विभाग के अधिकारियों के न आने पर उनसे तीन दिनों में स्पष्टीकरण तलब किया है।

जिलाधिकारी ने बैठक में सभी विभागों को अपनी परिसंपत्तियों का डाटा उत्तराखंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसंपत्तियों की बाउंड्री लगाएं। जिससे इन परिसंपत्तियों को आम नागरिकों को किराए पर दिया जा सके। इससे जहां लोगों को सुविधा होगी वहीं विभाग को रेवेन्यू भी प्राप्त होगा।

रेवेन्यू का 50 प्रतिशत राज्य सरकार, 25 प्रतिशत जिला स्तरीय समिति व 25 प्रतिशत विभाग को मिलेगा। इस दौरान बताया गया कि युवा कल्याण, मत्य और शिक्षा विभाग ने खेल मैदान, कैफे व सभागार कक्ष किराए पर देकर आय अर्जित की है। बैठक में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी विवेक पकाश, सीओ पुलिस अमित कुमार, पीडी आनंद सिंह, एसीएमओ डॉ. बीपी सिंह, सीईओ कुलदीप गैरोला, डीएसटीओ विनय जोशी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!