पुलिस ने आरोपियों से बरामद किए सात मोबाइल और डेढ लाख रुपये–
जोशीमठ (चमोली): बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा शुरू होते ही धाम में कई गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं। बदरीनाथ धाम में पुलिस ने टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के गौंडा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात मोबाइल व डेढ लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों से बरामद मोबाइल व नगदी टप्पेबाजी कर चोरी की गई है।
बदरीनाथ धाम में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के चलते टप्पेबाजी की आशंका को देखते हुए पुलिस पहले ही सतर्क हो गई थी। बदरीनाथ थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने बताया कि पुलिस को धाम में टप्पेबाज गिरोह के सक्रीय होने की सूचना मिली थी। पुलिस जवानों ने सादे कपड़ों में तप्तकुंड के पास गश्त करते हुए गिरोह के आठ सदस्यों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में दलीप कुमार, निवासी ग्राम छजवा थाना मोतीगंज, मुरली, ग्राम पनकसीया थाना मोतीगंज, भगवान दीन, ग्राम छजवा थाना मोतीगंज, ध्रुवनारायण, ग्राम वेनपुर थाना मनकापुर, चिंतामणी, ग्राम बेलीपुर थाना मनकापुर, जैकी, ग्राम बेलीपुर, थान मनकापुर, देवकीनंदन, ग्राम मल्लिपुर थाना मनकापुर और धर्मेंद्र, ग्राम जिगना बाजार थाना मनकापुर, सभी जिला गौंडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
—————-
आरोपियों से बरामद सामग्री
– एक पर्स में पांच हजार रुपये व आधार कार्ड।
– एक प्लास्टिक के डिब्बे में एक लाख रुपये जो उन्होंने टप्पेबाजी कर लिए थे।
– एक बैग में एक मोबाइल व 50 हजार रुपये,
– एक डिब्बे में छह पर्स जो उन्होंने टप्पेबाजी से बरामद किए।
– एक डिब्बे में छह मोबाइल जिनको आरोपियों ने बदरीनाथ धाम में तत्पकुंड के पास श्रद्धालुओं से टप्पेबाजी कर चोरी किए।