वर्तमान सीईओ डॉ. आनंद श्रीवास्तव के चुनाव ड्यूटी में होने के कारण नमामि बंसल को सौंपा कार्यभार–
देहरादून: प्रदेश सरकार ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की जिम्मेदारी अपर सचिव नमामि बंसल को दे दी है। सोमवार को उन्होंने अपना पदभर भी ग्रहण कर लिया है।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ का जिम्मा डॉ. आनंद श्रीवास्तव के पास था, लेकिन वे चुनाव ड्यूटी में बाहर होने के कारण अस्पतालों का भुगतान अटक रहा था, जिसे देखते हुए अपर सचिव नमामि बंसल को सीईओ राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण बनाया गया है।