सदगुरु धाम आश्रम बदरीनाथ में प्रत्येक दिन सैकड़ों श्रद्धालु कर रहे भोजन, मिल रही राहत–
बदरीनाथ (ब्यूरो):सदगुरु धाम आश्रम बदरीनाथ में 11वें भंडारे के तहत दिनभर साधु-संतों के साथ ही श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जा रहा है। सदगुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के नेतृत्व और दिशा-निर्देशन में सदगुरु धाम आश्रम में छह माह तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह भंडारा सैकड़ों श्रद्धालुओं को खाना उपलब्ध कराकर राहत दे रहा है। साधु सदर्शनी समाज के अध्यक्ष महात्मा विनोदानंद स्वामी जी महाराज ने बताया कि पिछले दस सालों से प्रतिवर्ष बदरीनाथ धाम में निशुल्क भंडारे का आयोजन किया जाता है।