डुमक गांव के ग्रामीणों की गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे जंगली सुअर, वन विभाग और प्रशासन से की ग्रामीणों ने ये मांगें–
जोशीमठ (चमोली): विकास खंड जोशीमठ के दूरस्थ गांव डुमक के ग्रामीण जंगली सुअरों के आतंक से परेशान हो उठे हैं। ग्रामीणों की पूरी तरह से पक चुकी गेहूं की फसल को सुअर बर्बाद कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली सुअर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुअरों से फसल को बचाने और प्रशासन से फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
डुमक गांव में इन दिनों गेहूं की फसल खेतों में पककर तैयार हो रखी है, लेकिन जंगली सुअर गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे हैं। ग्रामीण गोविंद सिंह सनवाल, विक्रम सिंह, रघुवीर सिंह, मोहन सिंह और नंदा देवी ने बताया कि सुअरों का आतंक कई दिनों से बना हुआ है।
लोग फसल काटने की तैयारी कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही सुअरों ने उसे तहस नहस कर दिया है। वन विभाग को कई बार इसके बारे में सूचित किया गया, लेकिन विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने वन विभाग से सुअरों से फसल की सुरक्षा करवाने और प्रशासन से फसल का आकलन कर मुआवजा दिलाने की मांग की है।