भाजपा और कांग्रेस को टक्कर देने की कुब्बत रखता है बॉबी पंवार, पढ़ें, कितने वोट जुटाए–
देहरादून: टिहरी लोकसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार भाजपा और कांग्रेस पर भारी पड़ गए। भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने 462603 मत प्राप्त किए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को 190110 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को 168081 मत हासिल हुए। इस सीट पर 7458 वोट नोटा को पड़े।
हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्रसिंह रावत ने 164056 वोट से जीत हासिल किए हैं। भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 164056 वोटो से जीत हासिल की है। उन्होंने 653808 वोट मिली, जबकि कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह रावत को 489752 वोट प्राप्त हुए।