23वींप्रादेशिक जनपद वाहिनी पुलिस जूडो, वुशू, ताईक्वांडो, कराटे, पेंचक, सिलाट प्रतियोगिता में नौ टीमों ने किया प्रतिभाग–
देहरादून:23वींप्रादेशिकजनपद/वाहिनी पुलिस जुडो, वुशू, ताईक्वांडो, कराटे, पेंचक और सिलाट (महिला-पुरुष) प्रतियोगिता में चमोली जनपद के पुलिस खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जनपद का मान बढ़ाया है।
देहरादून में छह और सात जून को 23वींप्रादेशिक जनपद वाहिनी पुलिस जुडो, वुशू, ताईक्वांडो, कराटे, पेंचकऔरसिलाट प्रतियोगिता-2024 का आयोजन हुआ, जिसमें चमोली जनपद की नौ टीमों ने प्रतिभाग किया। पीएसी आईआरबी पांच व एसडीआरएफ की एक टीम कुल 15 टीमों के 175 खिलाड़ियों (143 पुरुष व 32 महिला) द्वारा प्रतिभाग किया गया।
चमोली पुलिस में कार्यरत महिला उपनिरीक्षक स्नेहातड़ियाल द्वारा 78 किलोग्राम से अधिक भार वर्ग जूडो और महिला उपनिरीक्षक शालू ने 78 किलोग्राम से कम भार वर्ग जूडो में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महिला वर्ग जूडो में जनपद चमोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पेंचकसिलाट में जनपद चमोली ने महिला वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर चमोली पुलिस का मान बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।