मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे पांच लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित, सर्वेक्षण में अव्वल रहा गांव–
पोखरी (चमोली): चमोली जनपद के पोखरी ब्लॉक के भिकोना गांव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर पांच लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित करेंगे, यह गांव स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहा, गांव में जागरुक नागरिकों की ओर से समय-समय पर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यावरण दिवस पर हर जिले के एक गांव को स्वच्छता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर पुरस्कृत करने की घोषणा की है, इसी क्रम में चमोली जनपद के भिकोना गांव को स्वच्छता पुरस्कार के लिए चुना गया है, भिकोना गांव के ग्राम प्रधान धीरेंद्र राणा ने यह जानकारी दी, बताया कि गांव में समय-समय पर स्वच्छता व पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं, पेयजल स्रोतों की सफाई और प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया जाता है।