घर के पास भालू ने युवक पर किया हमला, अन्य ग्रामीणों के चिल्लाने पर भागा–
गोपेश्वर: विकास खंड नंदानगर के लांखी गांव में धारे पर पानी भरने गए प्रहलाद सिंह पुत्र गुमान सिंह, उम्र 25 वर्ष, मंगलवार को सुबह लगभग आठ बजे घर के समीप ही पेयजल स्रोत पर पानी भरने गया था, वहां पहले से ही झाड़ियों में छिपे भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया, युवक के शोर मचाने पर परिवार के अन्य लोगों ने भी हो हल्ला कर भालू को भगा दिया,
लेकिन प्रह्लाद के सिर और कंधे पर भालू के नाखून के गहरे घाव हो गए। परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर लेकर आए, जहां युवक का उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है। क्षेत्र में भालू की दहशत से ग्रामीण शाम होते ही अपने घरों में कैद हो रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग ने भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।