चमोली: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार, पुरसाड़ी जेल भेजा–

by | Jun 26, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

पांच साल की बच्ची के साथ मंगलवार को किया था दुष्कर्म, पुलिस ने देर रात तक किया गिरफ्तार–

जोशीमठ (चमोली): चमोली पुलिस ने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को देर रात गिरफ्तार किया गया, बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया।

बता दें कि जोशीमठ क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को एक युवक ने पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि होने पर मंगलवार देर शाम को ही आरोपी युवक अशोक महतो निवासी ग्राम भर्रीदुर्गागंज थाना कटुवा जिला कटिहार बिहार को जोशीमठ टैक्सी स्टैंड के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट व दुष्कर्म की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!