रुद्रप्रयाग: यहां 11 केवी की बिजली लाइन के ऊपर से पेड़ नहीं हटाया गया तो कई गांवों की बिजली हो जाएगी ठप–

by | Jun 28, 2024 | मुद्दा, रूद्रप्रयाग | 0 comments

ग्रामीणों ने अ​धिशासीअ​भियंता को भेजा ज्ञापन, नया ट्रांसफार्मर लगाने सहित कई मांगें उठाई–

रुद्रप्रयाग: जनप्रतिनि​धियों व स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सिल्लाब्राह्मणगांव के अंतर्गत बिजली लाइन के तारों को बदलकर संपूर्ण ग्राम पंचायत का केबिलीकरण करने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने इस संबंध में ऊर्जा निगम के अ​धिशासीअ​भियंता को भी ज्ञापन भेजा है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार आंधी तूफान होने पर बिजली के तार आपस में मिल जाते हैं और लाइन पर फाल्ट आ जाता है। कहा गया कि ब्राह्मणगांवतोक में सिल्ला व डडोली गांव के बीच से गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाइन पर एक बड़ापेड़ लाइन के ऊपर से झुका हुआ है, जो कभी भी लाइन को क्षतिग्रस्त कर सकता है, जिससे लंबे समय तक डडोली व अन्य आसपास के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई ठप पड़ जाएगी, लिहाजा पेड़ को हटवाया जाए। ग्राम पंचायत के गदनू तोक की अनुसूचित जाति बस्ती के लिए सप्लाई हो रही बिजली लाइन पर बार-बार फाल्ट आ रहा है, यहां पृथक से ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाए। कहा गया कि शीघ्र संपूर्ण गांव का केबिलीकरण किया जाए।

error: Content is protected !!