चमोली: बदरीनाथ हाईवे बा​धित होने से पेपर देने भी नहीं जा पाए छात्र, बैरंग लौटे–

by | Jul 3, 2024 | चमोली, समस्या | 0 comments

पागल नाला में बंद था हाईवे, दोपहर बाद खुला, लेकिन तब तक पेपर का समय हो गया था समाप्त, मायूस होकर लौटे परीक्षार्थी–

पीपलकोटी(चमोली): बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मंलवार रात को हुई भारी बारिश के कारण जगह-जगह बा​धित हो गया, जिससे जोशीमठ ज्योति विद्यालय के छात्र परीक्षा देने के लिए श्रीनगर (गढ़वाल) नहीं जा पाए और बैरंग अपने घर लौट गए।

दरअसल, बुधवार को काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सार्टिफिकेट एग्जामिनेशन की ओर से आईएससी की 12वीं कक्षा की अंक सुधार परीक्षा श्रीनगर के सेंट थेरेसासकांवेंट स्कूल में आयोजित हुई। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जोशीमठ के ज्योति विद्यालय के पांच छात्र भी सुबह पांच बजे बस से रवाना हुए, लेकिन पागल नाला के उफान पर आने से वे आगे नहीं जा पाए। छात्रों का कहना है कि उनका ग​णिम और विज्ञान का बेक पेपर था, लेकिन हाईवे बा​धित होने के कारण वे पेपर देने नहीं जा पाए।

error: Content is protected !!