चमोली: चारधाम यात्रा में गेट सिस्टम लागू करने की मांग उठाई–

by | Jul 4, 2024 | चमोली, समस्या | 0 comments

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत ने की मांग–

गोपेश्वर: इस वर्ष चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों को ऋ​षिकेश से लेकर धाम तक पहुंचने में भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा, जिसे देखते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे ज्ञापन में चारधाम यात्रा में पूर्व की भांति गेट सिस्टम लागू करने की मांग उठाई है। उन्होंने यात्रा संचालन के लिए अपने सुझाव भी भेजे हैं। ऊषा रावत ने कहा कि पिछले दो सालों में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन व्यवसायियों की आय में गिरावट आई है, यह यात्रा की स्पष्ट नीति न होने के कारण हो रहा है।

कहा कि पूर्व में चारधाम यात्रा में गेट सिस्टम लागू रहता था, जिससे तीर्थयात्री यात्रा पड़ावों में कुछ समय बिताने के बाद उच्च हिमालय क्षेत्रों में पहुंचते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है, जिससे व्यवसायियों को यात्रा का कोई फायदा नहीं मिल रहा है। उन्होंने चमोली-गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ हाईवे का शीघ्र विस्तारीकरण कार्य शुरू करवाने की मांग उठाई है। साथ ही तीर्थयात्रियों की ओर से खुले में खाना पकाने की प्रवृति भी बढ़ रही है, जो स्थानीय व्यवसाय के नुकसान के साथ ही पर्यावरण का भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने नेट परीक्षा की तरह नीट परीक्षा को भी रद्द करने व शीघ्र छात्र-छात्राओं के साथ ही अ​भिभावकों के मन की बात को सुनते हुए पुन: नीट की परीक्षा का आयोजन पूर्व संस्था के द्वारा करवाया जाए।

error: Content is protected !!