गोपेश्वर में पानी के लिए मचा हा-हाकार, 20 हजार की आबादी हुई प्रभावित–

by | Jul 4, 2024 | चमोली, पेयजल | 0 comments

करोड़ों की अमृत गंगा पेयजल योजना दे रही बार-बार धोखा, लोगों का जल संस्थान के ​खिलाफ बढ़ रहा गुस्सा–

गोपेश्वर: पिछले तीन दिनों से गोपेश्वर नगर क्षेत्र में पेयजल के लिए त्राहि-त्राहि मची है। नलों पर एक बूंद पानी नहीं टपका है। लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जल संस्थान के ​खिलाफ भी लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि करोड़ों रुपये की अमृत गंगा पेयजल योजना बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है।

योजना पर कभी कभार ही सुचारु पेयजल सप्लाई हो रही है। जब पानी की सप्लाई होती है तो पानी पीला और मटमेला आता है। जनपद में किसी भी पेयजल लाइन पर फिल्टर की व्यवस्था भी नहीं है। लोग पानी की आपूर्ति के लिए प्राकृतिक पेयजल स्रोत और हेंडपंप से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। जल संस्थान के अ​धिकारियों को पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पेयजल योजना को दुरुस्त कर दिया गया है, रात तक पानी की सप्लाई सुचारु कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!