निर्वाचन: बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पांच बजे तक हुआ 50.30 प्रतिशत मतदान–

by | Jul 10, 2024 | चमोली, निर्वाचन | 0 comments

निर्वाचन: बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पांच बजे तक हुआ 50.30 प्रतिशत मतदान–

कम मतदान ने बढ़ाई प्रत्याशियों की धड़कन, नाराज मतदाताओं ने किया मतदान से किनारा–

गोपेश्वर: बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में शाम पांच बजे तक करीब 50.30 प्रतिशम मतदान हुआ है। 2022 के विधानसभा चुनाव में 64 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन इस बार मतदान प्रतिशत कम होने से प्रत्या​शियों की धड़कन बढ़ गई है।

बुधवार को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ था, जो शाम छह बजे तक चलेगा। पहले एक घंटे में सुबह नौ बजे तक 7.62 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 22.70 चले गया। दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत 34.50 तक पहुंच गया और शाम पांच बजे तक मतदान 50.30 पहुंच गया।

दिनभर मतदान के लिए लोगों की पोलिंग बूथ पर लाइन लगी रही। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने आदर्श दिव्यांग मतदेय स्थल कुंड कालोनी में अपना मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बूथ पर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

error: Content is protected !!