केदारनाथ में साधु-संतों और स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, कुछ देर मंदिर के आगे दिया सांकेतिक धरना–
गुप्तकाशी: द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक केदारनाथ धाम का प्रतिरुप दिल्ली में बनाए जाने के समाचार पर संपूर्ण केदारघाटी में असंतोष के स्वर मुखर हो गए हैं। शनिवार को केदारनाथ धाम में साधु-संतों के साथ ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया।
विरोध स्वरुप मंदिर के आगे से सांकेतिक धरना भी दिया गया। साधु-संतों का कहना है कि केदारनाथ धाम की महिमा अपरंपार है, दिल्ली में इसका प्रतिरुप स्थापित करने से आस्था के साथ खिलवाड़ होगा। भैरव सेना के गढ़वाल अध्यक्ष कुलदीप कुमार श्रीवास्तव ने भी इसे सनातन विरोधी करार दिया। इस समाचार से रुद्रप्रयाग के साथ ही अन्य जनपदों में भी लोगों में आक्रोश देखा गया।


