दुखद घटना: केदारनाथ मार्ग पर चीरवासा के पास पहाड़ी से गिरे बोल्डर, तीन की मौत, छह घायल–

by | Jul 21, 2024 | आपदा, रूद्रप्रयाग | 0 comments

50 मीटर के दायरे में तीन जगहों पर आया पहाड़ी से मलबा, घायलों में एक रुद्रप्रयाग जनपद का भी शामिल–

फाटा(ब्यूरो): केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड से लगभग 3 किलोमीटर आगे चीरवासा के पास तीन जगहों पर पहाड़ी से आए बोल्डर और मलबे में दबने से तीन तीर्थयात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है, जबकि छह घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ को हल्की चोटें आई हैं।

रुद्रप्रयाग आपदा कंट्रोल रुम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवारक को सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर कंट्रोल रुम को केदारनाथ मार्ग पर चीरवासा के पास मलबा गिरने और उसके नीचे कुछ लोगों के दबने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर आपदा प्रबंधन तंत्र सक्रिय हो गया। मौके पर आपदा टीम के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस टीम, डीडीआर की टीम पहुंची।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि रेस्क्यू अ​भियान के दौरान तीन लोग अचेत अवस्था में और कुछ घायल दशा में मिले, जिन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल गौरीकुंड में भर्ती कराया गया, जहां तीन व्य​क्तियों को चिकित्सकों ने मृत घो​​षित कर दिया। मृतकों में किशोर अरुण पराते पुत्र अरुण पराते निवासी खापा, थाना खापा जिला नागपुर राज्य महाराष्ट्र (उम्र 31 वर्ष), सुनील महादेव काले पुत्र महादेव काले निवासी गौन्डी, जिला जालना राज्य महाराष्ट्र (उम्र 24 वर्ष) और अनुराग सिंह निवासी खैड़ी घंडियाल्का, जिला रुद्रप्रयाग (उम्र 22 वर्ष) शामिल हैं, जबकि चेला भाई चौधरी पुत्र रामजी भाई चौधरी निवासी गुजरात (उम्र 23 वर्ष) के सिर में चोट आई है। जगदीश पुत्र प्रताप भाई पुरोहित निवासी भाटी पोस्ट कटारवा, गुजरात (उम्र 45 वर्ष) के पैर की हड्डी फ्रैक्चर है। अ​भिषेक चौहान पुत्र नैनेश्वर चौहान निवासी गौण्डी, जिला जालना महाराष्ट्र (उम्र 18 वर्ष) व धनेश्वर पाण्डे पुत्र गजानन्द निवासी खापा महाराष्ट्र (उम्र 27 वर्ष) सिर में चोट तथा हरदाना भाई पटेल निवासी गुजरात के

हाथ पर हल्की चोट आई है।

error: Content is protected !!