यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर 28 वाहन चालकों से वसूला 20000 रुपये का शुल्क–
गोपेश्वर: यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चमोली पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पिछले कुछ दिनों में शुरू हुआ पुलिस की चालानी कार्रवाई में 28 वाहन चालकों से 20000 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया है।
वर्तमान समय में संचालित हो रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस की ओर से लगातार यात्रा मार्ग एंव अन्य स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को यातायात उपनिरीक्षक दिगंबर उनियाल द्वारा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए क्षमता से अधिक सवारी पर एक, बिना सीट बेल्ट के दो, रैश ड्राइविंग में सात, मोडिफाईडसाइलेंसर में दो, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर एक, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट पर छह, काली फिल्म पर एक, बिना रिफलेक्टर पर दो, नो-पार्किग पर दो, व अन्य चार चालान सहित कुल 28 वाहन चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत मौके पर चालानी कार्यवाही कर 20000 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।
इस मौके पर हेड काॅस्टेबल आशुतोष नौडियाल, आरक्षी राहुल जोशी आदि मौजूद रहे।