भाजपा संगठन में सक्रियता को देखते हुए सौंपा गया यह दायित्व, प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी को पत्र भेजा–
गोपेश्वर: अब भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बिरही गांव निवासी तारेंद्र प्रसाद थपलियाल जनपद में प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के प्रतिनिधि के रुप में जिलास्तरीय बैठकों में शामिल होंगे और जनता की शिकायतों का निवारण करेंगे।
प्रभारी मंत्री ने इस संबंध में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि तारेंद्र प्रसाद थपलियाल को जनपद में विकास कार्यों के अनुश्रवण और जनता की शिकायतों के निवारण के लिए उनके प्रतिनिधि के रुप में नामित किया गया है। तारेंद्र प्रसाद थपलियाल को नई जिम्मेदारी मिलने पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है।