सख्ती: बदरीनाथ धाम में अवैध फड़ की दस दुकानें हटाई, छह दुकान स्वामियों को भेजा नोटिस–

by | Jul 23, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

बदरीनाथ धाम में लूप रोड के किनारे कोवल मार्ग पर होने लगा था अतिक्रमण, नगर पंचायत बदरीनाथ ने अपनाया शख्त रुख, दुकानें हटाई–

गोपेश्वर (ब्यूरो): बदरीनाथ धाम में मुख्य नगर क्षेत्र में अवैध रुप से संचालित हो रहे 10 फड़ की दुकानों को नगर पंचायत बदरीनाथ ने ध्वस्त कर दिया है। नगर पंचायत ने छह अन्य फड़ की दुकान चला रहे लोगों को भूमि संबंधी दस्तावेज उपलब्ध कराने के नोटिस जारी किए हैं।

बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान का काम गतिमान है। जिस स्थानों पर मास्टर प्लान का काम पूरा हो गया है, वहां अब अतिक्रमण होने लगा है। मास्टर प्लान के तहत हाल ही में निर्मित लूप रोड के किनारे फुटपाथ पर कुछ लोगों की ओर से फड़ की दुकानें और फूड वेन चलाए जा रहे हैं।

नगर पंचायत ने इन दुकानों को चि​न्हित किया और मंगलवार को पुलिस प्रशासन की मदद से इन्हें हटा दिया गया। ये दुकानें बदरीनाथ मास्टर प्लान की सुंदरता को भी खराब कर रहीं थी। नगर पंचायत के अधीशासीअ​धिकारी सुनील पुरोहित ने कहा कि लूप रोड के किनारे कोवल पथ पर अवैध रुप से फड़ की दुकानें लगाई गई थी, जिन्हें पुलिस प्रशासन की मदद से हटवा दिया गया है।

error: Content is protected !!