आसपास मौजूद लोगों के हल्ला करने पर जंगल की ओर भागा भालू, महिला को अस्पताल में किया भर्ती–
चमोली: नंदानगर विकास खंड के पर्यटन ग्राम रामणी में बुधवार को दोपहर में एक बजे भालू ने एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया है। महिला को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सक उसका इलाज कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान रामणी सूरज सिंह पंवार ने बताया कि बुधवार को कार्तिकी देवी पत्नी स्वर्गीय सबर सिंह नेगी, उम्र 61 वर्ष अपनी गायों को लेकर जंगल जा रही थी, रास्ते में भालू ने उस पर हमला कर दिया। महिला के चिल्लाने पर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और हल्ला मचाया, जिसके बाद भालू वहां से भाग गया। कार्तिकी देवी के कंधे और गले पर भालू ने हमला किया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।