दशोली विकास खंड के सैकोट गांव के निवासी हैं विजय थपलियाल, सैकोट गांव में खुशी की लहर–
देहरादून: कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड रुद्रपुर यूएस नगर के नियंत्रणाधीन इकाई कृषि उत्पादन मंडी समिति देहरादून में कार्यरत विजय प्रसाद थपलियाल अब श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी होंगे।
संस्कृति धर्मस्व, तीर्थाटन प्रबंधन एवं धार्मिक मेला अनुभाग के सचिव हरिचंद्र सेमवाल ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। विजय प्रसाद थपलियाल की प्रतिनियुक्ति तीन वर्षों के लिए की गई है। विजय थपलियाल की प्रतिनियुक्ति से उनके पैतृक गांव सैकोट में खुशी की लहर है। उनके बड़े भाई उमेश थपलियाल और राकेश देवली के साथ ही क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने बीकेटीसी में उनकी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त की है।