घरवालों की डांट से छिप गई अलमारी में, ग्राम प्रधान से लेकर वन विभाग की टीम लगी खोजने, पढ़ें पूरी खबर–
देवप्रयाग: तोली गांव में अचानक घर से लापता हुई सात साल की श्रेया अलमारी में मिली। परिजनों ने आशंका जताई कि बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया, जिस पर जगह-जगह उसकी ढूंढखोज होने लगी। ग्राम प्रधान से लेकर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन घर में रखी अलकारी में जब खटखट की आवाज आई तो उसे खोला गया तो देखा कि श्रेया वहां छिपी थी, तब जाकर सबकी जान में जान आई। बताया जा रहा है कि घर वालों की किसी बात से श्रेया नाराज हो गई थी और अलमारी में छिप गई।
देवप्रयागब्लाॅक के जामणीखाल के तोली गांव की दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली सात साल की श्रेया अपने घर की छत पर खेल रही थी और अचानक गायब हो गई। घरवालों ने उसकी काफी ढूंढखोज की, लेकिन वह नहीं मिली। क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार का भय भी बना हुआ है। इसी आशंका को देखते हुए परिजनों के हाथ पांव फूल गए। उन्होंने ग्राम प्रधान गीता देवी के साथ ही ग्रामीणों को इसके बारे में बताया। बालिका को गुलदार उठा ले जाने की आशंका पर ग्रामीण टॉर्च, डंडे लेकर आसपास के जंगल में पहुंच गए।
ग्राम प्रधान की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। रेंजर मदन सिंह रावत अपनी टीम के साथ बच्ची को ढूंढने लगे। करीब डेढ़ घंटे की तलाश के बाद बालिका का कोई सुराग नहीं मिला पाया। कुछ लोग घर पर ही थे, उन्होंने घर में रखी अलमारी में खटखट की आवाज सुनीं। उसे खोला तो वहां श्रेया बैठी मिली। तब जाकर लोगों की जान में जान आयी।