कहा: दूर-दराज के गांवों से गोपेश्वर पहुंच रहे, लेकिन नहीं मिल रही सामग्री, नवीनीकरण के नाम पर वसूला जा रहा पैसा–
गोपेश्वर:श्रम विभाग गोपेश्वर में मंगलवार को कंबल और छाता लेने पहुंचे श्रमिकों ने सामग्री न मिलने पर श्रम विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। श्रम कार्यालय के बाहर इकट्ठा हुए लोगों ने श्रम विभाग में वितरित हो रही सामग्री की जांच की मांग उठाई। कहा गया कि श्रम कार्ड नवीनीकरण के नाम पर श्रमिकों से पैसा भी वसूला जा रहा है। पिछले कई महिनों से जनपद के श्रमिकों को श्रम प्रवर्तन बोर्ड द्वारा कंबल और छाते दिए जा रहे हैं। श्रमिकों के खून की निशुल्क जांच भी की जा रही है।
पिछले कुछ दिनों से श्रम विभाग में पहुंच रहे लोगों को सामग्री नहीं दी जा रही है। यहां मौजूद कर्मियों का कहना है कि सामग्री समाप्त हो गई है। लोगों का आरोप है कि अपने चहेतों और जान पहचान वालों को ही सामग्री वितरित की जा रही है। कई दिनों से कार्ड नवीनीकरण के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन कार्ड नवीनीकरण भी नहीं किया जा रहा है। श्रमिकों का कहना है कि श्रम कार्ड नवीनीकरण के नाम पर भी 1000 रुपये तक लिया जा रहा है।
इधर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अजय कुमार बर्मन का कहना है कि कांवड यात्रा के चलते कंबल और छाता नहीं पहुंच पाएं हैं। बुधवार से सामग्री का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्ड नवीनीकरण पर 100 रुपये का शुल्क पड़ता है, यदि अधिकधनराशि ली जा रही है तो इसकी जांच की जाएगी। सुनीलनाथन, नीरज, अनीता, वीरेंद्र सिंह, सुनीता, कुसुम, रेखा, अरविंद, कल्याण सिंह आदि मौजूद रहे।