सोनप्रयाग में आर्मी की ओर से तैयार किया पैदल पुल नदी के तेज बहाव में बह गया, मुश्किलें बढ़ी–
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग पर जगह-जगह फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए सेना की ओर से सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर लगाया पुल मंगलवार रात को हुई भारी बारिश के बाद नदी का जलस्तर बढ़ने से बह गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी पर आर्मी द्वारा केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए जो पैदल पुल तैयार किया गया था वह मंगलवार रात को लगातार भारी बारिश होने से नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पैदल पुल बह गया है।
नदी का जलस्तर कम होने पर यहां फिर से पुल निर्माण की योजना बनाई जाएगी। इधर, केदारनाथ और पैदल मार्ग पर हु भूस्खलन के बाद केदारनाथ के सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके गंतव्य को भेज दिया गया है। केदारनाथ से तीर्थ पुरोहित भी लौटने लगे हैं।