जोशीमठ महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर नंदन सिंह रावत को बनाया गया महाविद्यालय मेंटर–
जोशीमठ (चमोली):
देवभूमि उद्यमिता योजना उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार की एक फ्लैगशिप कार्य योजना हैl जिसे भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद, गुजरात द्वारा राज्य भर में किया जा रहा है l
इस योजना के अंतर्गत महाविद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर नंदन सिंह रावत 28 जुलाई 2024 से 2 अगस्त 2024 तक फैकेल्टीमेंटरशिप प्रशिक्षण प्राप्त कर महाविद्यालय लौट आए हैंl डॉ रावत ने बताया है कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के समस्त महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर में उद्यमिता केंद्र स्थापित किए गए हैंl इन केंद्रों के माध्यम से महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राएं एवं 40 वर्ष से कम उम्र के भूतपूर्व छात्र-छात्राएं जो स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं, को फैकल्टी मेंटर, स्थानीय सफल उद्यमियों तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के विषय विशेषज्ञों द्वारा सहायता प्रधान की जाएगीl
इसके लिए महाविद्यालय स्तर पर स्थापित देवभूमि उद्यमिता केंद्र के अंतर्गत सत्र 2024-25 में छात्रों का पंजीकरण, बूटकैंप,12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के साथ ही 5 व्याख्यान श्रृंखला तथा जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा l योजना से जहां छात्र-छात्राएं रोजगार के लिए प्रेरित होंगे, वहीं स्थानीय संसाधन आधारित स्टार्टअप को को बल मिलेगा जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे तथा पहाड़ों से पलायन पर भी रोक लगेगी l महाविद्यालय जल्द ही उद्यमिता केंद्र को एक्सीलेंस सेंटर के रूप में विकसित करेगा l