चमोली:​ विद्यालय में ​शि​क्षिका की विदाई पर रोया पूरा गांव, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रोए–

by | Aug 9, 2024 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

फूल मालाओं से भरा ​शि​क्षिका का गला, गांव से दूर तक छोड़ने भी गए ग्रामीण, ​शि​क्षिका भी सभी से गले मिलकर फूट-फूटकर रोयी–

पीपलकोटी(चमोली): 16 सालों तक विद्यालय में ​शि​क्षिका, मां, बहन के रुप में बच्चों को संस्कार, पठन-पाठन और जीवन जीने की सीख देने वाली ​शि​क्षिका के जब स्थानांतरण का दिन आया तो पूरा गांव रोया। ग्रामीण ​शि​क्षिका के गले मिलकर फूट-फूटकर रोए, क्या बच्चे, क्या बूढ़े, ​शि​क्षिका की विदाई पर सबकी आंखें नम हो गई। ​शि​क्षिका भी दो कमद आगे जाकर फिर ​पीछे लौटकर स्कूली बच्चों को गले से लगाकर फूट-फूटकर रोने लगी। ऐसा लग रहा था, मानों ग्रामीण अपनी बेटी को विदा कर रहे हैं।

दशोली विकास खंड के स्यूण गांव के राजकीय जूनियर हाईस्कूल में 16 वर्षों तक सेवा देने के बाद ​शि​क्षिका विजया पंखोली का दूसरे विद्यालय में स्थानांतरण हो गया। जब ​शि​क्षिका का विद्यालय में विदाई समारोह आयोजित हुआ तो पूरा गांव उमड़ कर आया। हर एक सख्त की आंखों में आंसू थे। ग्रामीणों का कहना है कि ​शि​क्षिका ने हमारे बच्चों को संस्कारों की ​शिक्षा दी है। कहा कि

जहां पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में आज शिक्षक जाने से कतराते हैं ऐसे में ​शि​क्षिका विजया पंखोली ने उनके दूरस्थ विद्यालय में 16 साल की सेवाएं दी। वे बच्चों के साथ मां, बहन और दोस्त जैसा व्यवहार कर पढ़ाती थीं। ​शि​क्षिका ने हमेशा अच्छे गुरु होने की सभी नैतिक जिम्मेदारियाें का पूरी प्रतिबद्धता से पालन किया।

error: Content is protected !!