स्वच्छ उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिलाई स्वच्छता की शपथ, आमजन से की स्वच्छता में सहयोग की अपील–

by | Aug 14, 2024 | देहरादून, राजकाज | 0 comments

13 जनपदों के लिए वेक्यूम वेस्ट क्लीनिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना–

देहरादून: बुधवार को गांधी पार्क, देहरादून में आयोजित स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान के अंतर्गत प्रदेश की 13 जिला पंचायतों के लिए वेक्यूम बेस्ड क्लीनिंग मशीन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, साथ ही उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने अपने संबो​धन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कूड़े को एक नियत स्थान पर ही एकत्रित करें और अपने गांव-शहर को स्वच्छ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

error: Content is protected !!