जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ नगर पंचायत की टीम ने चलाया स्वच्छता अभियान–
पीपलकोटी(चमोली): स्वच्छ नगर-सुंदर नगर पीपलकोटी की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नगर पंचायत पीपलकोटी की ओर से पीपलकोटी मुख्य बाजार में जन जागरूकता फैलते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक “Zero Waste, SingleUse Plastic(SUP), Solidwastemanagement व सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ” बिंदुओं पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर क्षेत्र के नागरिकों से साफ स्वच्छता अपनाने, कूड़ा न फैलाने, व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य, गुरुजन, कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों अतुल राणा, मनोज कुमार, महावीर सिंह राणा, मनोज सिंह, रघुवीर सिंह व देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।