स्वच्छ पीपलकोटी-सुंदर पीपलकोटी: स्वच्छता को लेकर नगर में निकली रैली, नाटक से छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश–

by | Aug 14, 2024 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्या​र्थियों के साथ नगर पंचायत की टीम ने चलाया स्वच्छता अ​भियान–

पीपलकोटी(चमोली): स्वच्छ नगर-सुंदर नगर पीपलकोटी की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नगर पंचायत पीपलकोटी की ओर से पीपलकोटी मुख्य बाजार में जन जागरूकता फैलते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक “Zero Waste, SingleUse Plastic(SUP), Solidwastemanagement व सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ” बिंदुओं पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगर क्षेत्र के नागरिकों से साफ स्वच्छता अपनाने, कूड़ा न फैलाने, व सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया गया।

उक्त कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य, गुरुजन, कार्यक्रम में प्रतिभाग लेने वाले विद्यार्थियों के साथ नगर पंचायत के कर्मचारियों अतुल राणा, मनोज कुमार, महावीर सिंह राणा, मनोज सिंह, रघुवीर सिंह व देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!