डुमक गांव के ग्रामीणों का सड़क की मांग को लेकर आंदोलन जारी, विधायक भी पहुंचे डुमक, मुद्दा गरमाया–
चमोली: डुमक गांव को सड़क से जोड़ने की मांग अब फिर जोर पकड़ गई है। गांव के ग्रामीणों का सड़क की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। शनिवार को विधायक लखपत बुटोला डुमक गांव पहुंचे और ग्रामीणों से सड़क के संबंध में चर्चा की। विधायक ने कहा कि वह विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाएंगे। साथ ही मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक इस संबंध में बात की जाएगी।
डुमक के ग्रामीण एक अगस्त से गांव में ही आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार को विधायक ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से कहा कि इतने समय से सड़क की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक सरकार सड़क बनाने में नाकाम रही है। कहा कि सड़क के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा।