चमोली:निजमुला घाटी के गाड़ी गदेरे पर ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई लकड़ी की पुलिया, प्रशासन को दिखाया आईना–

by | Aug 17, 2024 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

चमोली:निजमुला घाटी के गाड़ीगदेरे पर ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाई लकड़ी की पुलिया, प्रशासन को दिखाया आईना–

एक वर्ष पहले आरसीसी पुलिया क्षतिग्रस्त होने से एक किमी की दूरी अतिरिक्त नाप रहे थे ग्रामीण,

गोपेश्वर: चमोली जनपद में जनता को सबकुछ संघर्ष के बलबूते पर ही मिलता है। ​स्थिति यह है कि जिला प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने पर भी जब एक साल से क्षतिग्रस्त आरसीसी पुलिया को नहीं बनाया गया तो गाड़ी गांव के कर्मठ और संघर्षशील ग्रामीणों ने स्वयं के संसाधनों से श्रमदान कर लकड़ी की पुलिया का निर्माण कर दिया। अब इस पुलिया के निर्माण से महिलाओं को हरी घास लेने में राहत मिल रही है और स्कूली बच्चे आसानी से स्कूल जा पा रहे हैं। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से एक साल से ग्रामीण करीब एक किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर स्कूल पहुंच रहे थे।

गाड़ी गांव में पिछले वर्ष 14 अगस्त को गाड़ीगदेरे के उफान पर आने से पैदल आरसीसी पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे धार, आगरा, नेवा और ग्वाड़तोक के ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही थीं। बीते वर्ष सितंबर माह में ग्रामीणों ने गदेरे पर लकड़ी की पुलिया बनाई, लेकिन वह भी बह गई।

अब फिर से ग्रामीणों ने आवाजाही के लिए लकड़ी की पुलिया का निर्माण किया है। ग्रामीण आनंद सिंह का कहना है कि जिला प्रशासन को पुलिया निर्माण के लिए प्रस्ताव भी एक वर्ष पूर्व दिया गया, लेकिन आज तक पुलिया निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीण अब्बल सिंह, सुलप सिंह, भीम सिंह, नवीन सिंह, पवन, महावीर, गौरव, ऋषि, अनसूया आदि ने पुलिया निर्माण कार्य किया।

error: Content is protected !!