चमोली: मलबा आने से कुहेड़-मथरपाल सड़क बंद, मलबे में चलना हुआ लोगों का मु​श्किल–

by | Aug 19, 2024 | चमोली, सड़क | 0 comments

कई किलोमीटर पैदल आवाजाही कर रहे लोग, गरमथातोक में पुल निर्माण की उठाई ग्रामीणों ने मांग–

चमोली:फरस्वाणफाट क्षेत्र के कई गांवों को यातायात से जोड़ने वाली कुहेड़-मथरपाल सड़क मलबा आने से बंद हो गई है। जिससे ग्रामीणों को पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है।

सोमवार को रक्षाबंधन के दिन सुबह कुहेड़-मथरपाल सड़कगरमथा के पास मलबा आने से अवरुद्ध हो गई। जिससे सड़क पर भारी मलबा आ गया। यहां पर लोग पैदल भी नहीं चल पा रहे हैं। लोगों के पांव मलबे में धंस रहे हैं। सड़क बंद होने से मैड़, ठेली, भौंरा, भौंती, बेडुला, सरतोली, भतंग्याला, धारकोट सहित अन्य गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। अब ग्रामीणों को पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। वहीं इस क्षेत्र को जोड़ने वाली दूसरी सड़क लासी-सरतोली करीब तीन महीने से बंद पड़ी है।

पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र रावत और पुष्कर सिंह ने बताया कि इस जगह पर दो साल से मलबा आने से लोगों में दहशत है। वे रात को सो नहीं पा रहे हैं। मलबा गिरने से उनके घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से इस जगह पर पुल निर्माण की मांग की है। कहा गया कि कई सालों से गरमथा में सड़क बदहाल ​स्थिति में है।

error: Content is protected !!