सूक्ष्म कार्यक्रम हुआ आयोजित, फिर से जल्द अगस्त्यमुनि का कार्यक्रम बनाएंगे सीएम धामी, खचाखच भरा था स्पोर्ट्स स्टेडियम का सभागार–
अगस्त्यमुनि: मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीकॉप्टर आधे रास्ते से ही वापस लौट गया है। जिससे विभिन्न जगहों से अगस्त्यमुनि पहुंचे लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी रही।
मंच से भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री जल्द ही अगस्त्यमुनि आएंगे और जनता की समस्याएं सुनेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कई गांवों के ग्रामीण अगस्त्यमुनि पहुंचे थे, स्पोर्ट्स स्टेडियम का सभागार भी खचाखच भरा हुआ था।
कई लोग अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं लेकर अगस्त्यमुनि पहुंचे हुए थे। पठालीधार क्षेत्र के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि विजयनगर-पठालीधार मोटर मार्ग के अलाइमेंट को बदलने की मांग को लेकर पहुंचे हुए थे तो पोखरी क्षेत्र के लोग मोहनखाल-चोपता तुंगनाथ सड़क निर्माण की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे। ऊखीमठ क्षेत्र के आपदा प्रभावित भी पुनर्वास और अन्य मांगों को लेकर पहुंचे थे। लेकिन सीएम के न पहुंचने से लोगों को मायूसी हाथ लगी है।