राजस्व मद में 3756.89 करोड़ और पूंजीगत मद में 1256.16 करोड़ का प्रावधान, दूसरे दिन सदन में 8 विधेयक हुए पेश–
भराड़ीसैंण(गैरसैंण):भराड़ीसैंण विधानसभा में प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 5013.05 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया, जिसमें राजस्व मद में 3756.89 करोड़ और पूंजीगत मद में 1256.16 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में बृहस्पतिवार को अनुपूरक बजट पेश किया। सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया, फरवरी 2024 में सरकार ने 89230 करोड़ रुपये का आम बजट पारित किया था, अनुपूरक बजट में आपदा प्रबंधन के तहत एसडीआरएफ के लिए 718.40 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है, इसके अलावा समग्र शिक्षा के लिए 697 करोड़ और वाईब्रेंट विलेज योजना के लिए 130 करोड़ की राशि की व्यवस्था की गई है। उत्तराखड अटल आयुष्मान योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है। आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निमाण के लिए 20 करोड़राशि रखी गई। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए 10 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
अनुपूरक बजट में शहरी विकास और आवास विभाग के तहत 406.61 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया, जिसमें शहरों में अवस्थापना विकास को 192 करोड़, यूनिटी मॉल व प्लाजा निर्माण के लिए 69 करोड़, ईडब्ल्यूएस आवास निर्माण में अनुदान के लिए 97.76 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यूएस नगर जिले में वन टाइम लोन के लिए 36 करोड़, नगर पंचायत चुनाव के लिए 7 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है।