कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने पकड़े चरस तस्कर, कई अन्य के भी गिरोह में शामिल होने का अंदेशा–
गोपेश्वर:कोतवाली चमोली पुलिस व एसओजी की टीम ने दो युवकों को 581.5 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी चमोली जिले के ही रहने वाले हैं।
पुलिस शनिवार देर शाम को बालखिला पावर हाउस के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार में बैठे दो युवकों की गतिविधि संदिग्ध लगी। पुलिस ने चेकिंग की तो उनके पास से चरस बरामद हुई। जिस पर दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए आरोपियों में शेखर नेगी, 22 साल, निवासी ग्राम कोबथराली क्षेत्र जिला चमोली के पास से 159.3 ग्राम चरस बरामद हुई। जबकि शुभम सिंह रावत, 20 साल, निवासी ग्राम व पोस्ट खाल पोखरी क्षेत्र जिला चमोली के पास से 422.02 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपियों को पकड़ने वालों में एसएसआई दिनेश सिंह पंवार, एसआई एसओजी ध्वजवीर पंवार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि जनपद में चरस तस्करी का गिरोह सक्रिय है, पुलिस तस्करों तक पहुंचने की रणनीति पर काम कर रही है।