बिना पुलिस को दी सूचना अपने मकान में रख दिए मजदूर, पुलिस ने जुर्माना वसूलने के साथ ही दी हिदायत–
पोखरी (चमोली): बिना पुलिस को सूचित किए मजदूरों को ठहराना एक मकान मालिक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने एक मकान में बिना सत्यापन मजदूरों को रखने के मामले में मकान मालिक/ठेकेदार का पांच हजार रुपये का चालान काटा।
थानाध्यक्ष पोखरी विनोद चौरसिया ने बताया कि ठेकेदार बसंत भंडारी निवासी विनायकधार पोखरी ने निर्माण कार्य के लिए बाहर से मजदूर रखे हुए हैं, लेकिन उनका सत्यापन नहीं कराया। जिस पर ठेकेदार का पांच हजार रुपये का चालान किया गया। साथ ही हिदायत दी कि सभी मजदूरों की सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जाए। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपने मकान में किराए पर रखने से पहले उनका सत्यापन जरुर करवा लें।