अरुणाचल में तैनाती के दौरान 28 अगस्त को अचानक स्वास्थ्य बिगड़ने से हुई मौत, अंतिम संस्कार में उमड़ा संपूर्ण क्षेत्र–
पीपलकोटी(चमोली): बंड क्षेत्र के मायापुर बाटुला के बलिदानी जवान विकास नेगी का शुक्रवार को सैन्य सम्मान के साथ पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। जवान की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
आईटीबीपी के जवान बाटुला निवासी विकास नेगी, उम्र 38 वर्ष अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। 28 अगस्त को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। उपचार के दौरान विकास नेगी की मौत हो गई। जवान की मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया।
शुक्रवार को आईटीबीपी की ओर से जवान का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया। बलिदानी की मां, पत्नी, भाई पार्थिव शरीर से लिपटकर विलाप करने लगे। अंतिम दर्शन के बाद अलकनंदा नदी के तट पर स्थित पैतृक घाट में जवान का अंतिम संस्कार किया गया। विकास नेगी अपने पीछे अपनी मां, पिता, पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके बड़े भाई शैलेंद्र नेगी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला, ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल, मुकेश नेगी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।